आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा के लिए चेक करें गाइडलाइंस, कल से शुरू होंगे एग्जाम

आरआरबी की ओर से आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किया था वे और एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं वे परीक्षा के लिए तय की गई गाइडलाइंस को अवश्य पढ़ लें। इससे आपको परीक्षा केंद्र पर किसी समस्या का सामना नहीं करना होगा। ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार से नियमों का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

समय से पहले केंद्र पर अपनी उपस्थिति करें सुनिश्चित

जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में भाग ले रहे हैं वे अपने घर से लेकर केंद्र की दूरी का पहले से ही अवलोकन कर लें और उसी अनुसार अपनी यात्रा की तैयारी करें। किसी भी प्रकार से लेट होने पर आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री प्रदान नहीं की जाएगी।

एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र अभी से रख लें अपने पास

जो भी उम्मीदवार कल आरआरबी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे अपने साथ परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक ओरिजिनल पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस में से एक) अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। इन दस्तावेजों से आपका वेरिफिकेशन किया जायेगा। एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र प्रस्तुत न कर पाने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इन बातों को रखें विशेष ध्यान

  • परीक्षा केंद्र पर समय से पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
  • अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल, टैब, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच, किसी भी प्रकार की बैन सामग्री) साथ लेकर केंद्र पर न जाएं।परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
  • अगर अपने साथ पानी ले जाना चाहें तो उसकी बोतल पारदर्शी होनी चाहिए।

    एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड

    आरआरबी की ओर से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किये जा चुके हैं। अगर अपने अभी तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर या नीचे पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *