2024 की ये सीरीज 1-1 पर समाप्त हुई। बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज की धरती पर आखिरी टेस्ट मैच 2009 में जीता था। उस दौरान बांग्लादेश ने सीरीज भी अपने नाम की थी। इसके बाद बांग्लादेश की टीम को लगातार सात मैच में बांग्लादेश से हार मिली और अब जाकर उसे जीत हासिल हुई।

WI vs BAN 2nd Test: ऐसा रहा दूसरे टेस्ट के मैच का हाल

अगर बात करें वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की तो बता दें कि पहली पारी में बांग्लादेश की टीम 164 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में बांग्लादेश काफी मुश्किल में पड़ गई थी, क्योंकि लक्ष्य वेस्टइंडीज द्वारा आराम से हासिल किया जा सकता था, लेकिन नाहिद राणा ने पांच विकेट लेकर बांग्लादेश की मैच में वापसी कराई और वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 146 रन पर सिमट गई।

इसके बाद बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 268 रन बना सकी और वेस्टइंडीज को इस तरह 286 रन का टारगेट मिला। इसके जवाब में कैरेबियाई टीम 185 रन पर ढेर हो गई और मैच बांग्लादेश ने 101 रन से जीत लिया। इस तरह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।