भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया में फिर गाड़े झंडे, कैनबरा में दर्ज की 6 विकेट से जीत

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्‍ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और प्रधानमंत्री 11 के बीच अभ्‍यास मैच कैनबरा में खेला गया। 2 दिन के इस वॉर्म अप मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया। दूसरे दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित रहा।
ऐसे में यह मैच 46-46 ओवर का मैच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री 11 को 6 विकेट से हराया। टॉस जीतकर भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने गेंदबाज चुनी। प्रधानमंत्री 11 43.2 ओवर में 240 रन पर सिमट गई।

हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी

  • टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी प्रधानमंत्री 11 की शुरुआत खराब रही।
  • 5वें ओवर में सिराज ने मैट रेनशॉ पवेलियन भेजा। मैट रेनशॉ ने 20 गेंदों पर 5 रन बनाए।
  • इसके बाद आकाशदीप ने जेडन गुडविन को पंत के हाथों कैच आउट कराया।
  • इसके बाद जैक क्लेटन और सैम कोन्स्टास के बीच तीसरे विकेट के लिए 109 रन की पार्टनरशिप हुई।
  • हर्षित राणा ने जैक को बोल्‍ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्‍होंने 52 गेंदों पर 40 रन बनाए।

राणा ने 1 ही ओवर में 2 विकेट लिए

इसी ओवर में राणा ने ओलिवर डेविस को भी बोल्‍ड किया। डेविस गोल्‍डन डक पर आउट हुए। कप्‍तान जैक एडवर्ड्स ने 1 रन बनाया। सैम हार्पर का भी खाता नहीं खुला। एडन ओ कॉनर ने 4 रन और सैम कोन्स्टास ने 107 रन बनाए। जैक निस्बेट ने 11 और हनो जैकब्स ने 61 रन बनाए। भारत की ओर से हर्षित राणा ने 4 विकेट चटकाए। साथ ही आकाशदीप को 2 सफलताएं मिलीं। मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा और रवींद्र जडेजा के खाते में 1-1 विकेट आया।

गिल ने लगाया अर्धशतक

241 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्‍छी शुरुआत मिली। सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल ने 45 रन की पारी खेली। साथ ही केएल राहुल 27 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए। शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया। वह 62 गेंदों पर 50 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए।कप्‍तान रोहित शर्मा का बल्‍ला नहीं चला। उन्‍होंने 11 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए। इसके बाद नीतीश रेड्डी ने 32 गेंदों पर 42 रन, रवींद्र जडेजा ने 31 गेंदों पर 27 रन और सरफराज खान ने 1 रन बनाया। वॉशिंगटन सुंदर 36 गेंदें पर 42 रन और देवदत्‍त पडिक्‍कल 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *