उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से लिखित परीक्षा का रिजल्ट पिछले माह घोषित किया जा चुका है। इस एग्जाम में 174316 अभ्यर्थियों ने अगले चरण शारीरिक मानक परीक्षण (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन (DV) में शामिल होने के लिए सफलता प्राप्त की है। यूपी पुलिस बोर्ड की ओर से साझा की गई डिटेल के मुताबिक इस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट दिसंबर के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित हैं। ऐसे में उम्मीद है कि पीईटी पीएसटी डेट एवं एडमिट कार्ड से संबंधित डिटेल जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर साझा कर दी जाएगी।
पीईटी-पीएसटी के लिए चेक करें पात्रता
शारीरिक मानक परीक्षण (PET) एवं फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PST) के समय उम्मीदवारों की शारीरिक नापजोक एवं रनिंग का टेस्ट लिया जायेगा। पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करनी होगी।
पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लम्बाई एवं सीने की माप
शारीरिक नापजोक के समय जनरल, ओबीसी एवं एससी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए।
महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम लंबाई
शारीरिक परीक्षण के लिए महिला वर्ग से आने वाले अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है। एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी तय की गई है।
पीईटी एवं पीएसटी के साथ ही टेस्ट के समय उम्मीदवारों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन में विफल होने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती के अगले चरण में भाग लेने से रोक दिया जाएगा।
मेडिकल टेस्ट के बाद तैयार होगी फाइनल लिस्ट
पीईटी, पीएसटी एवं डीवी टेस्ट के बाद अंत में उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा। इस चरण में उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से फिट होना आवश्यक है तभी आपको अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी। सभी चरणों के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी और चयनित उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।