जियो यूजर्स को मिली स्पैम कॉल और मैसेज की छुट्टी, MyJio ऐप से कर पाएंगे कंट्रोल

रिलायंस जियो ने स्पैम और अनवांटेड कॉल और मैसेज ब्लॉक करने के लिए नया फीचर रिलीज किया है। जियो ने अपनी ऐप MyJio पर इस फीचर को रिलीज किया है, जिसकी मदद से यूजर्स इन्हें आसानी से ब्लॉक कर सकता है। जियो का यह फीचर स्पैम मैसेज को ब्लॉक करता है। लेकिन, जरूरी मैसेज जैसे ओटीपी, बैंक से मिलने वाले एसएमएस इससे प्रभावित नहीं होते हैं।
इसके साथ ही टेलीकॉम रेगुलेटरी, TRAI ने भी स्पैम और फ्रॉड मैसेज से निपटने के लिए नए तरीके पेश किए हैं। एक दिसंबर से टेलीकॉम कंपनियों को परमोशनल मैसेज के लिए सख्त ट्रेसेबिलिटी प्रोटोकॉल ला रहे हैं। यहां हम आपको MyJio ऐप के इस नए फीचर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

MyJio ऐप से ब्लॉक होंगे अनचाही कॉल और एसएमएस

MyJio ऐप के इस नए फीचर की मदद से यूजर्स स्पैम कॉल और मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं। यूजर्स ऐप की मदद से सभी प्रमोशनल कंटेंट यार फिर कुछ स्पेसिफिक मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके साथ ही जरूरी मैसेज जैसे ओटीपी औ दूसरे नोटिफिकेशन यूजर की तरजीह के आधार पर उन्हें मिलते रहेंगे।

MyJio ऐप से स्पैम मैसेज कॉल कैसे ब्लॉक करें?

  • सबसे पहले MyJio ऐप ओपन करें।
  • ऐप के मैन्यु में More ऑप्शन में जाना है।
  • अब आपको Do Not Disturb (DND) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको फुल ब्लॉक या परमोशनल कॉम्युनिकेशन ब्लॉक में से किसी एक को चुनना है।
  • इसके साथ ही कस्टमाइज सेटिंग की मदद से यूजर्स स्पेसिफिक मैसेज या कॉल को अपनी तरजीह के आधार पर ब्लॉक कर सकते हैं।
ऊपर बताए गए आसान स्टेप की मदद से जियो यूजर्स आसानी से उनके फोन में आने वाले मैसेज और कॉल्स को कंट्रोल कर पाएंगे। स्पैम कॉल और मैसेज को ब्लॉक कर यूजर्स अनवाटेंट कंटेंट और डिस्ट्रैक्शन को कम कर सकते हैं। इसके साथ ही जियो का यह फीचर यूजर्स को फिशिंग कॉल और फ्रॉड मैसेज से दूर रखता है। इसके साथ ही कस्टमाइज सेटिंग की मदद से यूजर्स अपने मैसेज की प्रीओरिटीज भी सलेक्ट कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *