SMAT: Prithvi Shaw के नहीं सुधरे हालात! फिर डक पर OUT
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 99वें मुकाबले में मुंबई का सामना सर्विसेज से हो रहा है। जहां मुंबई के ओपनर पृथ्वी शॉ का बल्ला इस मैच में भी नहीं चला है। इस टूर्नामेंट में पिछले 5 मैचों में वो अर्धशतक नहीं जड़ पाए। महाराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच में वह डक पर आउट हुए थे। केरल के खिलाफ मैच में उनके बल्ले से 23 निकले थे, फिर गोवा के खिलाफ 33 रन बनाकर आउट हुए थे और नागालैंड टीम के खिलाफ उन्होंने 40 रन बनाए थे।
अब सर्विसेज के खिलाफ वह डक पर आउट हो गए। इस दौरान टूर्नामेंट में वह दो बार डक पर आउट हो गए है। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 70 रन की पारी खेली और शिवम दुबे 71 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह मुंबई की टीम ने 192 रन बनाए
Prithvi Shaw रहे IPL 2025 Auction में अनसोल्ड
पृथ्वी शॉ का क्रिकेट करियर भले अभी कुछ ज्यादा समय नहीं हुआ हो, लेकिन उन्होंने काफी उपलब्धियां और काफी चैलेंज का सामना किया है। साल2018 में आईसीसी ने मेंस क्रिकेट में टॉप-5 प्लेयर के रूप में नवाजा था।
वहीं, 2019 में उन पर बीसीसीआई ने डोपिंग बैन सलगाया था और उन्हें नवंबर उस साल तक मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
25 साल के पृथ्वी को हाल ही में आईपीएल 2025 ऑक्शन में भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था, लेकिन फिर भी किसी ने उन्हें नहीं खरीदा।