एक-दूजे के हुए Sobhita और Naga Chaitanya, वेडिंग लुक इतना खास कि तारीफ करते नहीं थक रहे फैन्स

एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने 4 दिसंबर को हैदराबाद में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी (Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding) की। इनकी शादी की सबसे पहली तस्वीरें नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर की और नए जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया। इन तस्वीरों में शोभिता और नागा चैतन्य के लुक (Naga Chaitanya Sobhita Wedding Looks) से लोगों की नजरें ही नहीं हट रही हैं और हटे भी कैसे, दोनों लग ही इतने खूबसूरत रहे थे।

कांजीवरम साड़ी पहन शोभिता बनीं दुल्हन

अपनी शादी के हर फंक्शन में शोभिता ने बेहद खूबसूरत साड़ियां पहनी हैं, तो भला शादी में कैसे पीछे रहती। इन्होंने गोल्डन रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी, जिस पर असली सोने की जरी लगी है। इस साड़ी को उन्होंने ट्रेडिशनल साउथ इंडियन ब्राइड की तरह ड्रेप किया था। डीप राउंड नेक का ब्लाउज और प्लेटेड साड़ी में शोभिता किसी अपसरा से कम नहीं लग रही थीं।

गोल्ड जूलरी से बनाया लुक खास

अगर बात जूलरी की करें, तो वो भी पारंपरिक साउथ इंडियन डिजाइन के थे, जो शोभिता के लुक पर चार चांद लगा रहे थे। इन्होंने एक खूबसूरत चोकर सेट के साथ दो लेयर वाले नेकलेस भी पहने थे। तस्वीरों में सबकी नजरें सिक्के जैसे डिजाइन के नेकलेस पर अटकीं। आपको बता दें, इसे कसूमल कहा जाता है।
इसके अलावा, शोभिता ने खूबसूरत माथा पट्टी, जो उनके चोकर से मैच कर रहा था, कान में झुमके, कंगन, बाजूबंद और कमरबंद पहना था। अपने साउथ इंडियन ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए शोभिता ने बुलाकी पहनी, जो एक प्रकार की साउथ इंडियन नोज रिंग है, और माथे पर बासिकम (एक पीला धागा, जो दूल्हा और दुल्हन के सिर पर बांधा जाता है) बांधकर अपने लुक को पूरा किया। इन्होंने अपने हाथों पर मिनिमल मेहंदी लगाई थी, जिसकी झलक उनकी शादी की तस्वीरों में नजर आ रही है।

दादा का पांचा पहने दिखे नागा चैतन्य

शोभिता तो अपने ब्राइडल लुक में किसी परी जैसी लग रही थीं, तो नागा चैतन्य भी किसी से कम नहीं लग रहे थे। नागा चैतन्य ने भी साउथ इंडियन ग्रूम का लुक अपनाया था। इसके लिए उन्होंने अपने दादा की धोती पहनी थी, जिसे पांचा कहा जाता है। इसके साथ उन्होंने गोल्डन रंग का कुर्ता और लाल और पीले रंग का दुप्पटा कैरी किया था, जो शोभिता के लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा था। इसके साथ उन्होंने भी अपने माथे पर बासिकम बांधकर अपने लुक को पूरा किया।

शोभिता और नागा चैतन्य दोनों ही अपने शादी के लुक में खूब जच रहे थे और एक-साथ इनका लुक और भी निखर कर आ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *