फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट दिसंबर परीक्षा फॉर्म में करें सुधार, करेक्शन विंडो हुई ओपन

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने एफएमजीई दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। NBEMS ने फाइनल एडिट विंडो का लिंक आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर एक्टिव कर दिया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।
NBEMS ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना भी जारी की है। इसके मुताबिक, फाॅरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन दिसंबर सत्र के लिए फाइनल एडिट विंडो ओपन कर दी गई है। परीक्षार्थी 06 दिसंबर, 2024 से 9 दिसंबर, 2024 के दौरान अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि फाइनल एडिट विंडो के दौरान कैंडिडेट्स अपनी इमेज कितनी भी बार भी करेक्ट कर सकते हैं। अंतिम सबमिट की गई जानकारी रिकॉर्ड में सेव की जाएगी। इमेज अपलोड करने से जुड़े निर्देश एफएमजीई दिसंबर परीक्षा 2024 के सूचना बुलेटिन में विस्तार से दिए गए हैं, जिसे कैंडिडेट्स चेक कर सकते हैं।इसके अलावा, NBEMS ने ऐसे कैंडिडेट्स की लिस्ट भी शेयर की है, जिन्हें इसे एडिट करने की आवश्यकता है। बता दें कि इससे पहले एप्लीकेशन एडिट विंडो अन्य परिर्वतन करने के लिए ओपन की गई थी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी परीक्षा फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

एफएमजीई दिसंबर 2024 परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in पर जाना होगा। अब, एफएमजीई दिसंबर 2024 लिंक पर क्लिक करें अब एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें और यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। आवेदन पत्र पर क्लिक करें।  अब पिक्चर पर क्लिक करें और सुधार करें और सही इमेज को अपलोड करें। अब एप्लीकेशन को चेक करें और सबमिट पर क्लिक करें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

बता दें कि एफएमजीई दिसंबर परीक्षा से इतर अब जल्द ही एनटीए की ओर से  नीट यूजी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। संभव है कि परीक्षा का आयोजन मई में किया जाएगा। हालांकि, सटीक तिथि की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *