IND Vs AUS 2nd Test: कैसे WTC Final में पहुंच सकती है भारतीय टीम?

एडिलेड टेस्ट हारने के बाद WTC Final में पहुंचने की रेस रोमांचक हो गई है। भारत के पास अभी भी WTC Final में पहुंचने का मौका है, क्योंकि अभी सीरीज के 3 मैच बचे हुए है। ऐसे में अगर टीम इंडिया सीरीज के बाकी तीनों मैच जीत लेती है तो वह सीरीज 4-1 से अपने नाम कर लेगी। ऐसे अगर टीम इंडिया जीत लेती है तो टीम इंडिया का पीसीटी 64.03 पर पहुंच जाएगा।

वहीं, अगर दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में मात न दे, तो इन दोनों देशों के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज ड्रॉ भारत को मदद करेगी। इसके अलावा अगर भारतीय टीम BGT 3-2 से जीत जाता है, तो उसके पास 134 अंक और 58.7 का पर्सेंटेज प्वाइंट हो जाएगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में 2 टेस्ट और खेलने होंगे तो ऑस्ट्रेलिया 126 अंक और 55.26 PCT के साथ सबसे बेहतर स्थिति में रह सकता है।