सबसे ज्यादा किन वेबसाइट पर जाते हैं लोग, चौकाने वाले हैं नाम

आज के समय में लोग घंटों का समय इंटरनेट पर गुजार रहे हैं। किसी भी चीज के बारे में जानना हो तो सबसे पहले फोन ही याद आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं? दुनिया की वह कौन-सी वेबसाइट और ऐप हैं, जहां लोग सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं। यहां हम कुछ ऐसी साइट्स के बारे में बताने वाले हैं, जो इस्तेमाल किए जाने के मामले में बहुत आगे हैं।

गूगल

गूगल का इस्तेमाल दुनियाभर में सबसे ज्यादा होता है। किसी भी चीज के बारे में जानकारी लेनी हो तो सबसे पहले गूगल ही जेहन में आता है। संभव है आप यह खबर भी गूगल पर ही पढ़ रहे हों। गूगल पर मंथली विजिट की संख्या 83.1 बिलियन है।

यूट्यूब

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब की दीवानगी भी कम नहीं है। यहां हर महीने 29.6 बिलियन विजिट हैं। यूट्यूब की पेरेंट कंपनी गूगल है। इसे खरीदने के लिए 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर की मोटी रकम चुकाई थी।

फेसबुक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक सबसे ज्यादा यूज होने वाली वेबसाइट्स में तीसरे नंबर पर आता है। यहां हर महीने वक्त बिताने वाले करोड़ों यूडर्स है। फेसबुक पर 12.7 बिलियन मंथली विजिट हैं। मेटा के स्वामित्व वाला यह प्लेटफॉर्म फरवरी 2004 में शुरू हुआ था।

इंस्टाग्राम

लिस्ट में एक बार फिर मेटा के स्वामित्व वाले ऐप का जलवा है। इंस्टाग्राम पर हर महीने 5.9 बिलियन विजिट हैं। यह प्लेटफॉर्म 2010 में शुरू हुआ था।

एक्स डॉट कॉम

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है। यहां हर महीने 4.7 बिलियन विजिट हैं। पहले इसका नाम ट्विटर था, लेकिन मस्क ने इसे खरीदकर इसका नाम बदल दिया।

वॉट्सऐप

सिमलरवेब के डेटा के अनुसार, वॉट्सऐप पर हर महीने 4.5 बिलियन विजिट हैं, जिससे यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट की लिस्ट में 6 वे नंबर है। यह एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। यहां वीडियो, फोटो, लोकेशन और कॉन्टैक्ट नंबर समेत बहुत कुछ शेयर कर सकते हैं।

डेटा के अनुसार, एक स्मार्टफोन यूजर रोजाना 2 घंटा 26 मिनट सोशल मीडिया पर बिताता है। पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। पूर्वी और मध्य अफ्रीका में हर 11 में से एक व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *