आपने अक्सर देखा होगा कि इस मौसम में तुलसी के पौधे की पत्तियां मुरझाने लगती हैं और धीरे-धीरे पूरा पौधा ही सूख जाता है। यही वजह है कि ठंड के मौसम में तुलसी के पौधे को खास देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए अगर आप कुछ सावधानियां बरतें तो आपकी तुलसी सर्दियों में भी हरी-भरी रह सकती है और वह भी बिना किसी धूप के! जी हां, आइए इस आर्टिकल में आपको इससे जुड़े 5 टिप्स (Winter Gardening Tips) शेयर करते हैं।
सर्दियों में ऐसे रखें तुलसी के पौधे का ख्याल (Winter Care Tips for Tulsi Plant)
1) ज्यादा पानी देने से बचें
सर्दियों में पौधे को कम पानी की जरूरत होती है। ज्यादा पानी देने से पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं। इसलिए हफ्ते में एक बार पौधे को पानी दें। पानी देने से पहले मिट्टी को छूकर देखें, अगर मिट्टी थोड़ी नम है तो पानी देने की जरूरत नहीं है।
2) खाद भी ज्यादा न दें
सर्दियों में पौधे को आप गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट दे सकते हैं। इससे पौधे को पोषण मिलेगा और वह हरा-भरा रहेगा। हालांकि, सर्दियों में खाद की मात्रा को बेहद कम रखें। इसकी जगह आप पौधे की मिट्टी को पूरा तरह से सूख जाने पर उबले आलू या चावल का पानी दे सकते हैं, जिससे इसे पर्याप्त पोषण मिल जाएगा।
3) पौधे को ढकें
रात के समय पौधे को किसी मोटे कपड़े से ढक दें। इससे पौधे को ठंडी हवा और ओस से बचाया जा सकता है। आप पौधे को एक प्लास्टिक की शीट या पुराने कपड़े से भी कवर कर सकते हैं।
4) पौधे की कटाई करें
अगर पौधा बहुत बड़ा हो गया है तो सर्दियों में इसकी कटाई कर दें। सूखी या पीली पत्तियों को तोड़ दें। इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी और आपका तुलसी का पौधा हरा-भरा बना रहेगा।
5) धूप का ध्यान रखें
सर्दियों में धूप कम निकलती है, इसलिए तुलसी के पौधे को धूप वाली जगह पर रखना बेहद जरूरी है। आप पौधे को खिड़की के पास रख सकते हैं जहां उसे सुबह की धूप मिल सके। धूप पौधे को हरा-भरा रखने और उसकी ग्रोथ के लिए जरूरी है।
इन उपायों को अपनाकर आप अपनी तुलसी को सर्दियों में भी हेल्दी और हरा-भरा रख सकते हैं। तुलसी का पौधा न सिर्फ धार्मिक नजरिए से खास है बल्कि यह औषधीय गुणों से भी भरपूर है।