कौन हैं ‘बेबी जॉन’ एक्ट्रेस Keerthy Suresh के पति Antony Thattil? 15 साल पहले शुरू हुआ था स्कूल वाला इश्क

बेबी जॉन (Baby John) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने फिल्म की रिलीज से पहले ही अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू कर लिया है। वह अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल (Antony Thattil) की धर्मपत्नी बन गई हैं।
कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर को गोवा में पारंपरिक रीति-रिवाज से एंथनी थाटिल के साथ ब्याह रचाया। उनकी शादी में साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति (Vijay Thalapathy) समेत कई सितारे भी शामिल हुए। जैसे ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कीं, वो इंटरनेट पर वायरल हो गईं। लोग यह जानने के लिए भी बेताब हो गए कि आखिर कीर्ति सुरेश के पति एंथनी थाटिल कौन हैं? चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

कौन हैं कीर्ति सुरेश के पति एंथनी?

कीर्ति सुरेश के पति एंथनी थाटिल फिल्मी दुनिया से ताल्लुक नहीं रखते हैं। कोची में जन्मे एंथनी दुबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। कोची में उनका रिसॉर्ट चेन है, साथ ही चेन्नई में भी उनकी कंपनी है। बिजनेस से ताल्लुक रखने वाले एंथनी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी प्राइवेट है।

कीर्ति सुरेश का है स्कूल रोमांस

आपको जानकर हैरानी होगी कि कीर्ति और एंथनी थाटिल का प्यार एक-दो नहीं बल्कि 15 साल पुराना है। जी हां, दोनों एक-दूसरे को 15 साल से डेट कर रहे हैं। जब कीर्ति स्कूल में थीं, तभी उन्हें कॉलेज में पढ़ने वाले एंथनी से इश्क हो गया था। हालांकि, उन्होंने फिल्मों में आने के बावजूद अपनी डेटिंग लाइफ रिवील नहीं की और ना ही एंथनी के साथ वह ज्यादा स्पॉट हुईं। सालों तक अपने रिलेशनशिप को छुपाने वालीं कीर्ति ने इसी साल नवंबर में अपना 15वीं डेटिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी।

बॉलीवुड में कीर्ति सुरेश का डेब्यू

बात करें साउथ सिनेमा की ब्यूटी क्वीन की तो 32 साल की कीर्ति फिल्ममेकर जी. सुरेश कुमार और एक्ट्रेस मेनका सुरेश की बेटी हैं। मात्र सात साल की उम्र में ही कीर्ति ने अपना फिल्मी करियर शुरू कर लिया था और सरकार, रेमो, रिंगमास्टर समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

उन्हें फिल्म महानती के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करने के बाद वह एटली निर्मित बेबी जॉन से बॉलवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *