पलटवार पर मुकेश खन्ना ने क्या कहा?
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘मैं हैरान हूं कि उन्हें (सोनाक्षी सिन्हा) को जवाब देने में इतना वक्त लग गया। उन्होंने कहा कि मुझे ये बात पहले से पता था कि मैं इस तरह से उनका नाम लेकर शायद उन्हें नाराज कर दूंगा, लेकिन मेरा इरादा ऐसा नहीं था। मुकेश ने आगे कहा कि मैंने किसी भी गलत इन्टेंशन से उनका या फिर उनके पिता और मेरे सीनियर शत्रुघन सिन्हा का नाम इस्तेमाल किया था।
‘सोनाक्षी का सबसे हाई फाई केस था’
मुकेश ने आगे लिखा कि शत्रुघन और उनके परिवार के साथ मेरा रिश्ता काफी अच्छा है। मैं तो केवल आजकल की Gen-Z जेनरेशन के लिए ये बातें कह रहा था। उन्होंने कहा कि आज की ये जेनरेशन केवल गूगल और मोबाइल फोन्स की गुलाम हो गई है। उनकी जानकारी केवल विकिपीडिया और यूट्यूब तक ही सीमित रह गई हैमुकेश ने आगे कहा कि मेरे सामने सोनाक्षी का सबसे हाई फाई केस था जो एक अच्छा उदाहरण बन सकता है, ताकी मैं लोगों को अपनी बात समझा सकूं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे शास्त्र, संस्कृति और हमारे इतिहास में ऐसा बहुत कुछ है जो हमारी आज की जनरेशन को जानना चाहिए।
कैसे शुरू हुआ था विवाद?
दरअसल, ये विवाद तब का है जब मुकेश ने सोनाक्षी के एक पुराने वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया था। ये वीडियो केबीसी 11 का था जहां एक्ट्रेस हॉट सीट पर एक कंटेस्टेंट की तरह बैठीं हुईं थीं। इस दौरान बिग बी उनसे सवाल किया था कि भगवान हनुमान रामायण में किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे।
इस पर सोनाक्षी ने कहा था कि मुझे C ऑप्शन सीता लग रहा है। फिर उन्होंने भगवान राम का नाम भी लिया था। आखिर में लाइफलाइन लेकर उन्हें इस सवाल का जवाब मिला था। इसी बात को उठाते हुए मुकेश ने उन पर कमेंट किया था जिसके लिए अब उन्हें अपना बचाव करना पड़ा।