नाना पाटेकर बोले- ‘सनी देओल मुझे पिटेगा तो कैसा लगेगा?

पिछले दिनों फिल्म ‘वनवास’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल ने नाना पाटेकर से पूछा था कि क्या दोनों कभी साथ में काम करेंगे। इस पर नाना पाटेकर ने कहा कि आप निर्देशक अनिल शर्मा से यह बात कहिए। इस पर अनिल शर्मा ने कहा कि वह जल्द ही एक फिल्म का सब्जेक्ट लेकर आएंगे, जिसमें नाना पाटेकर और सनी देओल नजर आएंगे। इसके बाद से ही अटकल लगने लगी कि सनी देओल और नाना पाटेकर अनिल शर्मा की फ्रेंचाइजी फिल्म ‘गदर 3’ में नजर आ सकते हैं। अब इसी फिल्म को लेकर नाना पाटेकर ने एक अलग ही बात कह दी है।

नाना अपने किरदार के बारे में बोले
नाना पाटेकर ने ‘वनवास’ फिल्म के लिए कुछ समय पहले एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उनसे फिल्म ‘गदर 3’ को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में नाना पाटेकर ने कहा- ‘सनी देओल मुझे पिटेगा फिल्म में तो आपको कैसा लगेगा?’ यह जवाब उन्होंने मजाक में दिया।

फिल्म ‘गदर 3’ में क्या विलेन बनेंगे नाना 
आगे इंटरव्यू में नाना पाटेकर कहते हैं, ‘फिल्म ‘गदर 3’ की कहानी कुछ इस तरह की होनी चाहिए कि मैं दूसरे देश का हूं और सनी भारत से हैं।’ इस तरह नाना पाटेकर ने फिल्म ‘गदर 3’ में सनी देओल के अपोजिट विलेन की भूमिका निभाने की इच्छा जरूर जता दी है। हो सकता है कि फिल्म ‘गदर’ फ्रेंचाइजी निर्देशक अनिल शर्मा इस बात पर गौर करें और नाना पाटेकर के लिए अपकमिंग फिल्म में विलेन का ही रोल तय करें।

‘वनवास’ में इमोशनल रोल में सराहे गए
इन दिनों नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ थिएटर में लगी हुई है। इस फिल्म में उनका किरदार दर्शकों को काफी इमोशनल कर रहा है। नाना ने फिल्म में एक बूढ़े पिता का रोल किया है, जिसे उसके बच्चे बनारस में अकेला छोड़ जाते हैं। फिल्म में निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने भी अहम भूमिका, नाना पाटेकर के साथ निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *