Abhishek Sharma ने की Urvil Patel के T20 रिकॉर्ड की बराबरी
Abhishek Sharma ने भी Urvil Patel की तरह तोड़ा पंत का रिकॉर्ड
बता दें कि उर्विल पटेल ने 28 गेंद पर शतक ठोककर ऋषभ पंत का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया था। उर्विल के बाद अब अभिषेक शर्मा ने भी पंत का रिकॉरड तबाह किया। ये रिकॉर्ड था T20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बैटर का। पंत ने 32 गेंद पर सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन अब कुछ ही दिन पहले दो बार उनका रिकॉर्ड टूट गया।
25 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी
6 – शुभमन गिल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में शतक और 2+ विकेट :-
- रजत भाटिया बनाम रेलवे, 2012
- नीतीश राणा बनाम पंजाब, 2022
- अभिषेक शर्मा बनाम मेघालय, आज
SMAT: पंजाब ने मेघालय को रौंदा
मेघालय की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे। मेघालय की तरफ से कोई भी बैटर अर्धशतक नहीं लगा सका। उनकी टीम की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर 31 रन का रहा। मेघालय के टॉप के 6 बैटर्स दहाई के आंकड़े को छूने में कामयाब रहे। इसके जवाब में अभिषेक शर्मा ने 29 गेंदों पर 106 रन की नाबाद पारी खेली और पंजाब को 7 विकेट से जीत दिलाई। अभिषेक की पारी में 11 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 365 रहा।