AIBE 19th Exam 2024: कल होगा ऑल इंडिया बार एग्जाम, चेक कीजिए परीक्षा से जुड़े कुूछ अहम निर्देश

ऑल इंडिया बार एग्जाम का आयोजन कल, 22 दिसंबर , 2024 को होना है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को कुछ नियमों का पालन करना होगा, जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही है। अभ्यर्थी यह निर्देश नीचे से चेक करने के बाद एग्जाम सेंटर पर फॉलो कर सकते हैं। गाइडलाइन को फॉलो नहीं करने अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें।
– एग्जाम में शामिल होने जा रहे उमीदवारों के लिए प्रवेश पत्र एक अनिवार्य दस्तावेज है। अभ्यर्थियों को अपने साथ लेकर जाना होगा।
उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर एग्जाम एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक फोटो पहचान पत्र भी लेकर आना होगा। इसमें, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइवर का लाइसेंस में से कोई भी डॉक्यूमेंट्स शामिल है।

– परीक्षा में कैलकुलेटर, इयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, मोबाइल, कैमरा, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच और इलेक्ट्रॉनिक पेन सहित अन्य चीजें एग्जाम में पूरी तरह से बैन हैं। इन चीजों के साथ अगर कोई भी अभ्यर्थी पकड़ा जाता है तो फिर उसे एग्जाम सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा।
– उम्मीदवार एक और बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र पर दिए गए समय के अनुसार ही सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। देरी से पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
All India Bar Exam Instructions 2024: परीक्षा के बाद जारी होगी प्रोविजनल उत्तरकुंजी 

ऑल इंडिया बार एग्जाम के सफल संचालन के बाद परीक्षा के लिए प्रोविजनल उत्तरकुंजी रिलीज की जाएगी। यह आधिकारिक वेबसाइट http://allindiabarexamination.com/ पर जारी की जाएगी। परीक्षार्थी इसे पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद कैंडिडेट्स को निर्धारित तिथि के भीतर ऑब्जेक्शन दर्ज कराना होगा। आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा। इसके बाद ही ऑब्जेक्शन स्वीकार किए जाएंगे। आपत्ति एकत्र करने के बाद इनकी समीक्षा की जाएगी। इसके बाद फाइनल आंसर-की और नतीजे घोषित किए जाएंगे।
All India Bar Exam 2024: एआईबीई 19 परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए 45 फीसदी अंक
इस परीक्षा में सफल होने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 45 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं, एससी, एसटी कैंडिडेट्स को परीक्षा में पास होने के लिए 40 फीसदी अंक अनिवार्य है। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *