पीली जर्सी और नंबर 7… विकेट के पीछे फिर दिखा हैरतअंगेज कारनामा, एक चाल से पलट दिया मैच

 नई दिल्ली। 
क्रिकेट के मैदान से आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। इन वीडियो में बेहतरीन फील्डिंग से लेकर शानदार कैच तक देखने को मिलता है। सोमवार को हुए एक मैच का वीडियो भी आज सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। यह वीडियो नेपाल प्रीमियर लीग के एक मैच का है। यह मैच आज त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया।
नेपाल प्रीमियर लीग के 28वें मैच में सुदुर पश्चिम रॉयल्स का सामना करनाली याक्स से हुआ। हरमीत सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत याक्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन पर ढेर हो गई। हरमीत सिंह ने अपने चार ओवर के कोटे के बाद 17 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके तीसरे विकेट की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।
20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हरमीत सिंह ने लेग साइड पर गेंद फेंकी और बल्लेबाज बिपिन शर्मा क्रीज से बाहर हो गए। गेंद विकेटकीपर बिनोद भंडारी के पैरों के बीच फंस गई और उन्होंने गेंद को अपने दस्तानों से ढक दिया। बल्लेबाज रन लेने के लिए क्रीज से आगे निकल गया, तभी बिनोद ने गेंद ली और उन्‍हें स्टंप आउट कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *