iOS 18.2 और macOS Sequoia 15.2 के फीचर्स
Image Playground
Genmoji
इस फीचर्स की मदद से यूजर्स ईमोजी की तरह कस्टम इमोजी स्टीकर तैयार कर पाएंगे। इसकी मदद से यूजर्स इमोजी को और भी पर्सनलाइज कर पाएंगे। इस नए फीचर को लेकर बताया जा रहा है कि यह आईफोन यूजर्स के बीच में काफी पॉपुलर हो सकता है, जो इसे मैसेजिंग के दौरान काफी इस्तेमाल करेंगे।
Notes App में अपडेट
Notes ऐप को अपडेट करते हुए एपल ने इसमें Image Wand टूल को शामिल किया है। यह टूल किसी भी स्कैच को एक इमेज में कन्वर्ट कर सकता है। यूजर्स को इसमें कई तरह के सेटिंग मिलते हैं कि वे स्कैच को एनिमेशन, इलेस्ट्रेशन के रूप में बदल सकते हैं।
ChatGPT का मजा
एपल के अपकमिंग फीचर्स में ChatGPT इंटिग्रेशन का काफी व्यक्त से लोगों को इंतजार था। अब एपल यूजर्स सिरी और एपल के राइटिंग टूल की मदद से ओपनएआई के इस टूल का इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर्स सीधे डॉक्यूमेंट में टेस्क्ट ड्राफ्ट करना हो या फिर एआई की मदद से इमेज तैयार करनी हो वे आसानी से कम्प्लीट कर पाएंगे। सबसे दिलचस्प बात है कि यूजर्स को ओपनएआई के टूल यूज करने के लिए अलग से लॉगइन करने की जरूर नहीं होगी।
अन्य फीचर्स
Visual Intelligence: Apple ने नए अपडेट में ऑब्जेक्ट की पहचान के लिए टूल पेश किया है, जो क्यूआर कोड स्कैन और कैमरे के जरिए जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगा।