बीटा अपडेट कैसे इंस्टॉल करें
बढ़ेगा एआई का दायरा
बग फिक्स करने पर फोकस
iOS 18.3 के स्टेबल अपडेट में कई बग्स को फिक्स करके परफॉर्मेंस भी बेहतर किया जाएगा। इसमें एपल सिस्टम को स्मूथ करने के लिए कुछ नई चीजें शामिल कर सकता है। साथ ही एड्रेस सिक्योरिटी इश्यू ठीक होने के बाद ओवरऑल एक्सपीरियंस में सुधार आएगा।
एपल बीटा लाइनअप
iOS 18.3 बीटा आईफोन यूजर्स के लिए तो अवेलेबल हुआ ही है, साथ में एपल ने iPadOS 18.3, macOS Sequoia 15.3, watchOS 11.3 और tvOS 18.3 समेत अपने दूसरे प्लेटफॉर्म के लिए भी पब्लिक बीटा जारी किया है। इनमें से macOS 15.3 अपने नए Genmoji फीचर के साथ मजेदार हो गया है।
स्टेबल अपडेट का रिलीज कब
iOS 18.3 का स्टेबल अपडेट रिलीज करने में एपल वक्त लगा सकता है, लेकिन बीटा अपडेट्स के जरिये धीरे-धीरे जानकारी मिल रही है। उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में इसे रोलआउट किया जा सकता है। यह अपडेट आखिरकार Siri में वो बदलाव ला सकता है, जिसकी उम्मीद लंबे समय से की जा रही है।