सोलन में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे सीएम
भ्रष्टाचार पर सीएम सुक्खू ने कही ये बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी चोर दरवाजों को बंद कर जो पैसा कमाया, उसका इस्तेमाल बेसहारा बच्चों, एकल व विधवा महिलाओं के उत्थान की योजनाओं के लिए लगाया है।
सरकार लोगों के उत्थान का काम कर रही है- सीएम सुक्खू
बकौल सुक्खू, प्रदेश सरकार दूरदराज के क्षेत्रों में जाकर योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इस दिशा में सरकार के बनने के बाद पहला ही हिमाचल दिवस स्पीति में मनाया और वहां पर कई योजनाएं लोगों को सौंपी।उन्होंने कहा कि अर्की के विधायक संजय अवस्थी व पंचायत प्रधान कह रहे हैं 40 साल में कोई मुख्यमंत्री मलौण परगने में आया है। लेकिन हमारी सरकार दूरदराज व पिछड़े क्षेत्रों में जाकर लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
लोहारघाट में उपतहसील की घोषणा
मुख्यमंत्री सुक्खू ने विधायक संजय अवस्थी की मांग पर मलौण परगना के लोहारघाट में उपतहसील की घोषणा की। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मैं यहां पर तहसील देने की घोषणा करता हूं, लेकिन मंच से किसी के बोलने पर उन्होंने कहा कि उपतहसील देने की घोषणा करता हूं।
वहीं इससे पहले संबोधन शुरू करते समय सीएम सुक्खू फ्लो में अर्की के विधायक को संबोधित करते हुए संजय अवस्थी की जगह संजय रत्न संबोधित कर दिया, लेकिन तत्काल ही उन्होंने संजय अवस्थी का नाम संबोधित किया।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होगा बजट
मुख्यमंत्री सुक्खू ने रविवार शाम नालागढ़ में 31 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। इसके बाद जिलास्तरीय रेडक्रास मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बरूना में जनसभा में कहा कि आगामी बजट में प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गरीबों के हक को दरकिनार कर साधन संपन्न परिवारों को सब्सिडी दी।