‘सक्षम लोगों से लेंगे पानी के बिल’, सीएम सुक्खू ने की घोषणा; अदाणी की इस कंपनी की बिजली सब्सिडी भी खत्म की

सोलन।
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने फिर दोहराया कि जो लोग टैक्स देते हैं, उन्हें सब्सिडी की आवश्यकता नहीं है, लिहाजा सक्षम लोगों से सरकार पानी के बिल लेगी। जो बिल नहीं दे सकता है, सरकार उनका खर्च उठाएगी। टैक्स देने वालों की बिजली की सब्सिडी भी खत्म कर रहे हैं। इस क्षेत्र में अदाणी की अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी को एक रुपये (प्रति यूनिट) की सब्सिडी बिजली पर दी जा रही थी, उसे भी सरकार ने खत्म कर दिया है।

सोलन में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे सीएम

उन्होंने कहा कि जो कंपनी करोड़ों रुपये का टैक्स दे सकती है, उसे सब्सिडी की क्या जरूरत है। मुख्यमंत्री रविवार को सोलन जिले के अर्की हलके के दूरदराज क्षेत्र के मलौण परगने के लोहारघाट में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गौर रहे कि हिमाचल में पहले ग्रामीण क्षेत्रों में पानी नि:शुल्क दिया जाता था, लेकिन अब सरकार ने इस पर शुल्क लगाया है।

भ्रष्टाचार पर सीएम सुक्खू ने कही ये बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी चोर दरवाजों को बंद कर जो पैसा कमाया, उसका इस्तेमाल बेसहारा बच्चों, एकल व विधवा महिलाओं के उत्थान की योजनाओं के लिए लगाया है।

शराब के ठेकों की नीलामी कर एक ही साल में छह सौ करोड़ राजस्व में एकत्रित किया, जबकि भाजपा सरकार सिर्फ ठेकों को रिन्यू करती आ रही थी। 2027 में प्रदेश आत्मनिर्भर व 2032 में देश का सबसे अमीर राज्य बनाने की दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है।

सरकार लोगों के उत्थान का काम कर रही है- सीएम सुक्खू

बकौल सुक्खू, प्रदेश सरकार दूरदराज के क्षेत्रों में जाकर योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इस दिशा में सरकार के बनने के बाद पहला ही हिमाचल दिवस स्पीति में मनाया और वहां पर कई योजनाएं लोगों को सौंपी।उन्होंने कहा कि अर्की के विधायक संजय अवस्थी व पंचायत प्रधान कह रहे हैं 40 साल में कोई मुख्यमंत्री मलौण परगने में आया है। लेकिन हमारी सरकार दूरदराज व पिछड़े क्षेत्रों में जाकर लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।

लोहारघाट में उपतहसील की घोषणा

मुख्यमंत्री सुक्खू ने विधायक संजय अवस्थी की मांग पर मलौण परगना के लोहारघाट में उपतहसील की घोषणा की। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मैं यहां पर तहसील देने की घोषणा करता हूं, लेकिन मंच से किसी के बोलने पर उन्होंने कहा कि उपतहसील देने की घोषणा करता हूं।

वहीं इससे पहले संबोधन शुरू करते समय सीएम सुक्खू फ्लो में अर्की के विधायक को संबोधित करते हुए संजय अवस्थी की जगह संजय रत्न संबोधित कर दिया, लेकिन तत्काल ही उन्होंने संजय अवस्थी का नाम संबोधित किया।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होगा बजट

मुख्यमंत्री सुक्खू ने रविवार शाम नालागढ़ में 31 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। इसके बाद जिलास्तरीय रेडक्रास मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बरूना में जनसभा में कहा कि आगामी बजट में प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गरीबों के हक को दरकिनार कर साधन संपन्न परिवारों को सब्सिडी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *