CNLU आज 4 बजे जारी करेगा क्लैट एग्जाम के लिए आंसर की, इन डेट्स में दर्ज कर सकेंगे ऑब्जेक्शन

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1 दिसंबर 2024 को करवाया गया। अब कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी करने की घोषणा कर दी गई है। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक क्लैट आंसर की आज शाम 4 बजे डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके बाद परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर प्रोविजनल उत्तर कुंजी डाउनलोड करके अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे।

इन डेट्स में दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

आंसर की द्वारा सभी परीक्षार्थी अपने प्रश्न उत्तरों का अच्छे से मिलान कर सकेंगे और अगर इस दौरान वे अगर किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर पाएंगे। ऑब्जेक्शन विंडो आज शाम 4 बजे से लेकर 3 दिसंबर 2024 शाम 4 बजे तक एक्टिव रहेगी। दर्ज की गई आपत्तियों के निराकरण के बाद फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी।

महत्वपूर्ण डेट्स

आंसर की से संबंधित डिटेल के साथ ही क्लैट 2025 के लिए अन्य महत्वपूर्ण तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है जिनकी डिटेल निम्नलिखित है-

  • प्रोविजनल आंसर की जारी होने की तिथि: 2 दिसंबर 2024
  • आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की तिथियां: 2 दिसंबर से 3 दिसंबर 2024 सायं 4 बजे तक
  • फाइनल आंसर की जारी होने की तिथि: 9 दिसंबर 2024
  • CLAT 2025 Results जारी होने की तिथि: 10 दिसंबर 2024
  • काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 11 दिसंबर 2024
  • काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 20 दिसंबर 2024
छात्र ध्यान रखें कि इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन लॉ क्षेत्र में ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए करवाया जाता है। इस परीक्षा का आयोजन प्रति वर्ष होता है। इस एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *