बदलाव का है उद्देश्य
मीडिया के अनुसार कोका कोला का यह कदम कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। कंपनी ने बदलाव लाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है। इस डील को लेकर कोका-कोला इंडिया के अध्यक्ष संकेत रे ने कहा कि हम भारत में कोका-कोला सिस्टम में जुबिलेंट भरतिया ग्रुप का स्वागत कर रहे हैं। जुबिलेंट भरतिया ग्रुप के पास कई क्षेत्रों का अनुभव हैं। यह अनुभव कोका कोला कंपनी को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। यह कंपनी के बिजनेस के साथ उसे मार्केट में आगे बढ़ाने में भी मदद करेगा।
ग्लोबल बेवरेजेस कंपनी कोका-कोला (Coca-Cola) है। कंपनी ने अपनी बॉटलिंग बिजनेस यूनिट की 40 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। यह हिस्सेदारी कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (एचसीसीबीएल) की है। यह हिस्सेदारी Jubilant भरतिया ग्रुप (Jubilant Bhartia Group) ने खरीदा है। कहा जा रहा है कि यह डील 10000 करोड़ रुपये में हुआ है। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।
कोका-कोला सिस्टम को गति मिलेगी
बयान के मुताबिक, ये परिवर्तन और निवेश कोका-कोला के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि कंपनी दुनिया को नया रूप देने और बदलाव लाने के अपने उद्देश्य को आगे बढ़ा रही है। कोका-कोला इंडिया के अध्यक्ष संकेत रे ने कहा, “हम भारत में कोका-कोला की प्रणाली में जुबिलेंट भरतिया समूह का स्वागत करते हैं। विभिन्न क्षेत्रों में अपने विविध अनुभव के साथ जुबिलेंट दशकों का समृद्ध अनुभव लेकर आया है जिससे कोका-कोला सिस्टम को गति मिलेगी।”
कोका-कोला का पांचवां सबसे बड़ा बाज़ार
भारत वैश्विक स्तर पर कोका-कोला का पांचवां सबसे बड़ा बाज़ार है। अटलांटा मुख्यालय वाली यह कंपनी अपनी परिसंपत्तियों में कमी लाने की रणनीति के तहत वैश्विक स्तर पर बॉटलिंग परिचालन की बिक्री कर रही है।