क्या मोंगरेल कुत्ते सिर्फ घुर्राते हैं’, गावस्कर ने सिराज के साथ हुई बदतमीजी को लेकर ऑस्ट्रेलिया पर कसा तंज

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस समय चर्चा में हैं। इसका कारण ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई फैंस का उनके साथ किया गया व्यवहार है। फैंस ने गाबा में सिराज को जमकर हूट किया। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी सिराज को एक विलेन की तरफ पेश किया है और ये सब हुआ है दूसरे टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड के साथ हुआ विवाद के कारण। भारत के पूर्व कप्तान सुनीव गावस्कर को ये सब रास नहीं आया और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जमकर लताड़ लगाई है। 

एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में सिराज ने हेड को आउट किया था और फिर इन दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। उस समय भी एडिलेड के दर्शकों ने सिराज को हूट किया था। ये सिलसिला ब्रिस्बेन में भी जारी रहा। मैच के पहले दिन सिराज को ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने हूट किया। ये सब गावस्कर को पसंद नहीं आया और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में अपने कॉलम में इसकी आलोचना की है।

गावस्कर ने मारा गजब तंज

गावस्कर ने अपने कॉलम में लिखा है, “सिराज को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के उन संतों से ज्ञान मिल रहा है जो मैदान पर अपने शानदार व्यवहार के लिए जाने जाते थे। सिराज ने बेहतरीन शतक जमाने वाले हेड को जिस तरह से बाहर भेजा उससे ऑस्ट्रेलियाई फैंस नाराज हुए होंगे। लेकिन अगर कोई ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज किसी बल्लेबाज को इस तरह की विदाई देता तो यही लोग उसकी हौसलअफजाई करते। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में ये बातें कही गई हैं कि टीम को दोबारा वही मोंगरेल (एक प्रकार का कुत्ता) बन जाना चाहिए जो वो पहले हुआ करती थी। क्या मोंगरेल सिर्फ घुरराते हैं या भौंकते भी हैं।”

सिराज ने किया हैरान

गावस्कर ने कहा है कि सिराज ने जिस तरह से रिएक्ट किया वो हैरान करने वाला है, खासकर जब आईपीएल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच के अंतर को कम कर दिया है। गावस्कर ने लिखा, “सिराज ने जो किया वो हैरान करने वाला था क्योंकि, आईपीएल ने ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों और कोचेस को करोड़पति बनाने के अलावा एक काम जो किया है वो ये है कि दोनों टीमों के बीच मैच खेलते समय जो दुश्मनी की भावना थी वो खत्म कर दी है।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *