सर्दी के मौसम में गलती से भी चेहरे पर न लगाएं ये चीजें, वरना फटने लगेगी त्वचा

दिसंबर का महीना चल रहा है, ऐसे में कम आद्रता वजह से लोगों की स्किन काफी ड्राई होने लगी है। कई बार तो स्किन इतनी रूखी हो जाती है, कि त्वचा पर पपड़ी जमने लगती है और ये रूसी की ही तरह झड़ती भी है। यही वजह है कि सर्दी के मौसम में त्वचा का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए।

वैसे तो इस मौसम में हर स्किन टाइप के हिसाब से बॉडी लोशन मिलते हैं, जोकि त्वचा की नमी बरकरार रखते हैं, लेकिन बावजूद इसके बहुत से लोग घरेलू नुस्खों पर काफी भरोसा करते हैं। ऐसे में बहुत से लोग कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल भी कर लेते हैं, जिनकी वजह से उनकी त्वचा और ज्यादा रूखी हो जाती है।

इसी को देखते हुए हम यहां आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सर्दियों में इस्तेमाल गलती से भी न करें। यदि करने जा रहे हैं तो इस्तेमाल करने से पहले आपको एक बार जरूर पैच टेस्ट कर लें।
एल्कोहल-बेस्ड प्रोडक्ट्स

सर्दी के मौसम में कभी भी एल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें। ये त्वचा को और अधिक रूखा बना सकता है। टोनर या अन्य स्किनकेयर प्रोडक्ट्स चुनते समय यह सुनिश्चित करें कि वे एल्कोहल-फ्री हों, ताकि इसकी वजह से त्वचा पर कोई असर न पड़े।

गर्म पानी से न धोएं चेहरा

चेहरे को धोने या साफ करने के लिए अत्यधिक गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। यह त्वचा के नेचुरल ऑयल को छीन लेता है, जिससे त्वचा और ज्यादा ड्राई हो सकती है। इसलिए हमेशा कदम हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

हार्श स्क्रब

सर्दी के मौसम में कभी भी कड़े स्क्रब्स का इस्तेमाल न करें। ये त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं और सर्दियों में त्वचा को अधिक संवेदनशील बना सकते हैं। इसके बजाय, हल्के और मॉइस्चराइजिंग स्क्रब्स का उपयोग करें।

नींबू का रस

इस मौसम में नींबू रस का उपयोग चेहरे पर न करें। ये त्वचा को और अधिक सूखा बना सकते हैं और ठंड में जलन पैदा कर सकते हैं। यदि आपको ये सूट करता है तो एक बार सर्दियों में पैच टेस्ट करके देख लें, तभी इसका इस्तेमाल करें।

मुल्तानी मिट्टी

सर्दियों के मौसम में मुल्तानी मिट्टी जैसी चीजें सर्दियों में त्वचा को अत्यधिक रूखा बना सकती हैं। इसे ग्रीष्मकाल में ही उपयोग करना बेहतर होता है। यदि आप इसका उपयोग करने का प्लान कर रहे हैं तो इसमें ऐसी चीजों को मिक्स करें, जो त्वचा को नमी प्रदान करती हों।

सोडा या बेकिंग सोडा

कुछ लोग चेहरे को चमकाने के लिए घरेलू उपाय के रूप में बेकिंग सोडा का उपयोग करते हैं, लेकिन यह त्वचा की पीएच बैलेंस को बिगाड़ सकता है और इसे अधिक ड्राई बना सकता है। इसलिए इसके इस्तेमाल से भी बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *