एलन मस्क की छप्परफाड़ कमाई, एक हफ्ते में 100 अरब डॉलर बढ़ी संपत्ति

Bloomberg Billionaires Index ने एक बार फिर से दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट (World Billionare List) जारी की है। इस लिस्ट में भी पहले पायदान पर टेस्ला (Tesla) और स्टारलिंक (Starlink) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) हैं। एलन मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब पर अच्छे से पकड़ रखी है। दरअसल, पिछले एक हफ्ते एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) 400 बिलियन डॉलर थी। इस हफ्ते इसमें तेजी आई और अब एलन की कुल संपत्ति 500 बिलियन डॉलर हो गई है।

संपत्ति में क्यों आई इतनी तेजी

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला के शेयर (Tesla Share) में शानदार तेजी आने से एलन मस्क की संपत्ति भी बढ़ी है। अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिलने के बाद एलन मस्क की कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी आई। इस साल एलन मस्क की संपत्ति में 107 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।
एक महीने में टेस्ला के शेयर में 36 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं, एलन मस्क की स्पेसएक्स की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस काफी शानदार है। एलन स्पेसएक्स के 42 फीसदी के मालिक हैं। वहीं, एक्स कॉर्प में एलन की 79 फीसदी हिस्सेदारी है।

टॉप-10 अरबपति

  1. दुनिया के पहले अरबपति का ताज टेस्ला और सोशल मीडिया एक्स (X) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के सर पर सजा है। मस्क की नेटवर्थ 486 अरब डॉलर हो गई।
  2. टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर हैं। इनकी कुल संपत्ति 250 अरब डॉलर है।
  3. इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मेटा (Meta) के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) हैं। इनकी नेट वर्थ 219 अरब डॉलर है।
  4. कुल 193 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लैरी एलिसन चौथे स्थान पर हैं।
  5. फेमस ब्रांड Louis Vuitton के मालिक बर्नार्ड अर्नोल्ट की कुल संपत्ति 179 अरब डॉलर है। यह दुनिया के पांचवें अमीर व्यक्ति हैं।
  6. लैरी पेज की नेटवर्थ में 174 बिलियन डॉलर है। अब वह अरबपतियों की लिस्ट में छठें स्थान पर हैं।
  7. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ बिल गेट्स (Bill Gates) 165 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं।
  8. अरबपतियों की लिस्ट में आंठवें स्थान पर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) है। इनकी नेट वर्थ 164 अरब डॉलर है।
  9. 164 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ स्टीव बाल्मर इस लिस्ट में नौंवे नंबर पर हैं।
  10. स्टॉक मार्केट के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे 143 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दसवें पायदान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *