चमड़े के बेल्ट से पिटे थे रवि किशन
शुभांकर मिश्रा के साथ बातचीत में रवि किशन ने कहा, “मैं रामलीला में भाग लेता था और सीता जी का किरदार निभाता था। एक दिन मेरे पिता को इस बारे में पता चला। मैंने अपनी मां की साड़ी ले ली थी। कुछ और लोगों के साथ मैं पूरे दिन अपने किरदार की रिहर्सल करता रहा। मेरे पिता को इस बारे में पता चला और जब मैं घर लौटा तो उन्होंने मुझे चमड़े की बेल्ट से पीटा। मुझे याद है जिस तरह से उन्होंने मुझे पीटा, मेरी चमड़ी लगभग छिल गई थी। ऐसा लगा जैसे उन्होंने उस रात मुझे चुप कराने का फैसला कर लिया था।”
गांव छोड़ने पर हो गए थे मजबूर
लापता लेडीज एक्टर ने बताया कि गांव में उनके पिता का बहुत सम्मान था। ऐसे में बेटे को रामलीला में सीता का किरदार निभाने वाले फैसले से वह बहुत नाराज हुए थे। पिटाई के बाद उन्हें घर छोड़कर जाना पड़ा था। इस बारे में रवि किशन ने कहा, “उस रात मेरी मां को लगा कि मैं मारा जाऊंगा इसलिए उन्होंने मुझे 500 रुपए दिए और कहा, ‘ट्रेन पकड़ो और भाग जाओ, नहीं तो वह तुम्हें मार देंगे। तुम भाग जाओ।’ मैं लगभग 14-15 साल का था जब मैं उन परिस्थितियों में मुंबई आया था।”
बात करें रवि किशन के आगामी प्रोजेक्ट्स की तो वह अजय देवगन के साथ फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे। आखिरी बार उन्हें सिंघम अगेन और लापता लेडीज में देखा गया था।