Google की बढ़ी मुसीबत, OpenAI ने फ्री में लॉन्च किया ChatGPT सर्च; मिले नए फीचर्स

OpenAI ने ChatGPT सर्च सभी यूजर्स के लिए फ्री में लॉन्च कर दिया है। चैटजीपीटी सर्च अब ओपनएआई के मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर अकाउंट रखने वाले सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल हो गया है। कंपनी ने दावा किया कि यह पहले से बेहतर और एडवांस हो गया है। पहले यह फीचर केवल पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध था।
हालांकि, अब इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है, जो यूजर चैटजीपीटी अकाउंट में पहले से लॉग इन हैं, वह बिना पैसे के इसे यूज कर सकते हैं। OpenAI ने नवंबर 2024 में चैटजीपीटी सर्च लॉन्च किया था। लॉन्च के दौरान कंपनी ने कहा कि वह सर्च इंजन में लगातार नई चीजें जोड़ रही है। कंपनी के इस सर्च का मुकाबला सीधेतौर पर गूगल के सर्च इंजन से होता है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला सर्च इंजन भी है।

चैटजीपीटी सर्च के नए फीचर्स

लॉन्च के साथ ही ओपनएआई ने स्मार्टफोन के लिए चैटजीपीटी सर्च का एक ऑप्टिमाइज्ड वर्जन पेश किया है। अब इसमें यूजर्स को वॉइस सर्च मोड भी मिल रहा है। जो यूजर्स को सिर्फ वॉइस कमांड से ही क्वेरी पूछने की परमिशन देता है। इस मोड के साथ यूजर चैटजीपीटी सर्च के साथ बेहतर तरीके से इंटरेक्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही ओपनएआई ने अपने ChatGPT AI चैटबॉट के लिए वॉयस मोड में रियल टाइम वीडियो और स्क्रीन शेयर करने की सुविधा पेश की है।

मुश्किल सवालों के जवाब भी मिलेंगे

कंपनी ने इसी इवेंट के दौरान इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी। यूजर्स अब ChatGPT के साथ अपनी स्क्रीन साझा कर सकते हैं और मुश्किल सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं। वीडियो शुरू करने के लिए यूजर्स को ChatGPT चैट विंडो के नीचे लेफ्ट साइड में एक वीडियो आइकन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करना होगा। स्क्रीन शेयरिंग के लिए तीन डॉट वाले मेनू पर एक साधारण टैप से स्क्रीन शेयर ऑप्शन सामने आएगा।नई कैपिबिलिटीज अब ChatGPT Teams, Plus और Pro यूजर्स के लिए iOS और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है। इसे जनवरी में ChatGPT Enterprise और Edu यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। ध्यान रखना जरूरी है कि वॉइस मोड ईयू देशों में अवेलेबल नहीं होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *