जसप्रीत बुमराह – 53 विकेट 

कपिल देव – 51 विकेट 

अनिल कुम्बले – 49 विकेट 

रविचंद्रन अश्विन – 40 विकेट 

बिशन सिंह बेदी – 35 विकेट

SENA देशों में भारत के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

अनिल कुंबले – 141 विकेट 

जसप्रीत बुमराह – 133 विकेट* 

इशांत शर्मा – 130 विकेट 

मोहम्मद शमी – 123 विकेट 

जहीर खान – 119 विकेट 

कपिल देव – 117 विकेट

बुमराह ने उस्मान और मार्नस का किया शिकार

ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 445 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 260 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह कंगारू टीम को 185 रन की लीड मिली।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया। उस्मान ख्वाजा 7 गेंद का सामना करते हुए 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बुमराह ने अगले ओवर में मार्नस को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। पंत ने उनका कैच लपका।
इस तरह बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की सीरीज में 20 विकेट पूरे किए। वह इस सीरीज में 21 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज 15 वितकेट भी नहीं ले सका है। इसके अलावा बुमराह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट (62) लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने।