Jasprit Bumrah ने गाबा में तोड़ डाला Kapil Dev का पुराना रिकॉर्ड
दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट मैचों में 52 विकेट हासिल कर लिए हैं। गाबा टेस्ट के पांचवें दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट लेकर बड़ा मुकाम हासिल किया।बुमराह ने कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 51 विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
कपिल देव – 51 विकेट
अनिल कुम्बले – 49 विकेट
रविचंद्रन अश्विन – 40 विकेट
बिशन सिंह बेदी – 35 विकेट
SENA देशों में भारत के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
अनिल कुंबले – 141 विकेट
जसप्रीत बुमराह – 133 विकेट*
इशांत शर्मा – 130 विकेट
मोहम्मद शमी – 123 विकेट
जहीर खान – 119 विकेट
कपिल देव – 117 विकेट
बुमराह ने उस्मान और मार्नस का किया शिकार
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 445 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 260 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह कंगारू टीम को 185 रन की लीड मिली।