क्या है बैठक का एजेंडा
जीएसटी परिषद की बैठक का एजेंडा हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी दर तय करना है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नेतृत्व में परिषद द्वारा गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने नवंबर में अपनी बैठक में टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों के लिए भुगतान किए गए बीमा प्रीमियम को जीएसटी से छूट देने पर सहमति व्यक्त की थी।
GST Council Meet 2024आज राजस्थान में जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक शुरू हुई है। इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही है। यह बैठक कई मामलों से अहम है। इस बैठक में जीएसटी के कम होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस बैठक में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर लगने वाले जीएसटी दर को लेकर फैसला लिया जा सकता है।