Mitchell Starc ने लिया पर्थ का बदला, Yashasvi Jaiswal को ‘Golden Duck’ पर किया उठ, इस मामले में बने नंबर-1

पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जमा भारत की जीत की नींव रखने वाले यशस्वी जायसवाल से उम्मीद थी कि वह एडिलेड में भी कमाल की पारी खेलेंगे। यशस्वी ने पर्थ में जिस तरह से बल्लेबाजी की थी उसे देख काफी उम्मीदे जगी थीं,लेकिन दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ये सारी उम्मीदें मिचेल स्टार्क ने तोड़ दी। मैच की पहली ही गेंद पर स्टार्क ने यशस्वी को पवेलियन भेज दिया।
स्टार्क ने पहली ही गेंद अंदर डाली जिस पर यशस्वी चूक गए और गेंद सीधा उनके पैड पर लगी। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोर-शोर से अपील की और अंपायर ने उंगली उठाने में कोई देरी नहीं की। इसी के साथ यशस्वी गोल्डन डक पर आउट हो गए। यशस्वी ने अपने साथी केएल राहुल से रिव्यू को लेकर चर्चा की लेकिन रिव्यू लिया नहीं।

खास लिस्ट में मिचेल स्टार्क

इसी के साथ स्टार्क ने एक खास लिस्ट में अपना नाम लिखवा लिया है। वह मैच की पहली ही गेंद पर सबसे ज्यादा बार विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उनके साथ वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाद पैड्रो कोलिंस हैं। दोनों ने तीन-तीन बार टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लिया है। इन दोनों में एक समानता एक और है। दोनों ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।

न्यूजीलैंड के रिचार्ड हेडली, ज्यॉफ अर्नाल्ड, भारत के कपिल देव और श्रीलंका के सुरंगा लकमल इस मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। इन सभी ने टेस्ट की पहली पारी में दो-दो बार पहली ही गेंद पर विकेट लिए हैं।

स्टार्क ने लिया बदला

इसी के साथ स्टार्क ने यशस्वी से पिछले मैच का बदला ले लिया है। यशस्वी ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में स्टार्क से कहा था कि वह काफी धीमी गेंदबाजी कर रहे हैं। स्टार्क ने एडिलेड ओवल में पहली ही गेंद 140 किलोमीटर की रफ्ताप से फेंकी और यशस्वी को ढेर कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *