शक्तिमान एक्टर मुकेश खन्ना को अपने विवादित बयानों के लिए जाना जाता है। अब महाभारत स्टार ने रणबीर कपूर पर निशाना साधकर एक बार फिर कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी है।
लोगों में उनके लेकर नेगेटिव इमेज है
दरअसल रणबीर कपूर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं। अब मुकेश खन्ना ने उनके इस किरदार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर ने जिस तरह का किरदार निभाया था उससे लोगों के दिमाग में उनकी नेगेटिव छवि बनी है। अब भगवान राम के किरदार में लोग उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे।
इससे पहले टाइगर श्रॉफ पर तंज कसा था
मिड डे से हुई बातचीत में जब मुकेश खन्ना से रणबीर कपूर के राम के किरदार को लेकर सवाल किया गया तो पहले तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। मुकेश खन्ना ने कहा कि अगर मैं इस पर कुछ भी बोलूंगा तो लोगों को फिर से दिक्कत हो जाएगी। वो मुझे हर किसी चीज पर कमेंट करने का जिम्मेदार ठहराएंगे। हाल ही में मैंने जैकी श्रॉफ के बेटे के बारे में बोला था तो लोगों को बुरा लग गया। मैं रूड नहीं हूं, मैं बस वही बोलता हूं जो मेरे दिमाग में आता है।
मैं कौन होता हूं बोलने वाला- मुकेश खन्ना
रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल ने जो किरदार निभाया था, वैसा ही जादू पर्दे पर दोबारा से किएट करना तो नामुमकिन है। इसके बाद उनसे पूछा गया कि फिर कौन सा ऐसा एक्टर है जो भगवान राम के रोल के लिए परफेक्ट है? इस पर मुकेश ने कहा,’अरुण गोविल ने इस भूमिका के साथ जो किया वह गोल्ड स्टैंडर्ड बन गया है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि जो भी राम का किरदार निभाए, उसे राम का रूप धारण करना चाहिए, उसे रावण जैसा नहीं दिखना चाहिए।”अगर वे असल जिंदगी में लंपट छिछोरा है, तो यह स्क्रीन पर दिखेगा। अगर आप राम का किरदार निभा रहे हैं, तो आपको पार्टी करने और शराब पीने की अनुमति नहीं है। लेकिन मैं कौन होता हूं यह तय करने वाला कि राम का किरदार कौन निभाएगा?’
कब रिलीज होगी फिल्म?
इससे पहले प्रभास ने इस तरह के किरदार को अपनाने की कोशिश की थी। लेकिन ऑडियंस ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि डायरेक्टर्स को कास्टिंग को लेकर और सजग होने की जरूरत है। रामायण का पहला पार्ट साल 2026 में दीवाली के मौके पर रिलीज होगा।