पिछले दिनों फिल्म ‘वनवास’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल ने नाना पाटेकर से पूछा था कि क्या दोनों कभी साथ में काम करेंगे। इस पर नाना पाटेकर ने कहा कि आप निर्देशक अनिल शर्मा से यह बात कहिए। इस पर अनिल शर्मा ने कहा कि वह जल्द ही एक फिल्म का सब्जेक्ट लेकर आएंगे, जिसमें नाना पाटेकर और सनी देओल नजर आएंगे। इसके बाद से ही अटकल लगने लगी कि सनी देओल और नाना पाटेकर अनिल शर्मा की फ्रेंचाइजी फिल्म ‘गदर 3’ में नजर आ सकते हैं। अब इसी फिल्म को लेकर नाना पाटेकर ने एक अलग ही बात कह दी है।
नाना अपने किरदार के बारे में बोले
नाना पाटेकर ने ‘वनवास’ फिल्म के लिए कुछ समय पहले एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उनसे फिल्म ‘गदर 3’ को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में नाना पाटेकर ने कहा- ‘सनी देओल मुझे पिटेगा फिल्म में तो आपको कैसा लगेगा?’ यह जवाब उन्होंने मजाक में दिया।