Pushpa 2: नहीं खरीदनी पड़ेगी महंगी टिकटें, दिल्ली के इन सिनेमाघरों में महज 95 रुपये में कर लें फिल्म की बुकिंग

अल्लू अर्जुन की अगली पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ थिएटर्स में पहुंचने वाली है। फैंस पिछले तीन साल से इसका इंतजार कर रहे थे। जिसका असर मूवी की एडवांस बुकिंग पर देखने को मिल रहा है। शनिवार से ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू की गई थी और जनता के रिस्पॉन्स को देखते हुए लग रहा है कि 5 दिसंबर को इस साल के कई रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।
थिएटर्स में फिल्म की बुकिंग शुरू हो चुकी है और टिकट के प्राइस तेजी से आसमान छू रहे हैं। ‘पुष्पा 2’ के टिकटों की डिमांड की दीवानगी इतनी है कि कुछ थिएटर तो मिनटों में हाउसफुल हो गए। दिल्ली में टिकटों की कीमत 2400 रुपये के आस-पास बताई जा रही है। हालांकि, दिल्ली में कुछ जगह दर्शकों के लिए पॉकेट फ्रेंडली साबित हो सकती हैं। मगर परेशानी ये भी है कि ये ऑप्शन ज्यादा देर काम नहीं आने वाला।

दिल्ली में सिर्फ 95 रुपये में देखें ‘पुष्पा 2’

दिल्ली एनसीआर में जहां ज्यादातर थिएटर्स मल्टीप्लेक्स हैं, वहीं कई लोग सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। ऐसे में साल की मोस्ट अवेटेड अल्लू अर्जुन की फिल्म को देखने के लिए तो देखने वाले तो भारी तादाद में हैं। मजेदार बात ये है कि इन थिएटर्स में टिकट के दाम बाकी जगहों के मुकाबले काफी कम है और इनमें कई सारे पहले दिन के शो अब भी अवेलेबल हैं।

110 से 160 रुपये तक के शोज भी हैं अवेलेबल

दिल्ली के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन डिलाईट सिनेमा, दरियागंज में ‘पुष्पा 2’ का सबसे सस्ता टिकट मिल रहा है। इस थिएटर के लोअर स्टॉल में टिकट की कीमत 95 रुपये बताई जा रही है। वहीं सेंटर स्टॉल का टिकट 110 रुपये, अपर स्टॉल का 160 रुपये और बालकनी का टिकट 230 रुपये में उपलब्ध हैं।

ये जानकारी उन फैंस के लिए है जो महंगे टिकट के बीच फिल्म को देखने का मजा मिस नहीं करना चाहते हैं और अपने बजट के साथ मूवी को एन्जॉय करना चाहते हैं।

‘पुष्पा 2’ के बारे में…

‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर देखने के बाद से ही जनता में इसकी दीवानगी देखने को मिल रही थी। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना भी एक बार फिर पर्दे पर अपना जादू चलाने वाली हैं। वहीं साउथ के दमदार एक्टर में गिने जाने वाले फहाद फाजिल भी एक बार फिर से भयानक विलेन के रोल में वापसी करेंगे।

इस बीच अल्लू अर्जुन को लेकर ये भी खबर आ रही है  कि उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *