बुधवार को पुष्पा 2 ने दुनियाभर में की इतनी कमाई
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पुष्पा 2’ को विदेशो में भी भर-भरकर ऑडियंस मिल रही है। इस फिल्म को मेकर्स ने ऑस्ट्रेलिया से लेकर मलेशिया, जर्मनी, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, यूके और अमेरिका जैसे देशों में रिलीज किया। फिल्म ने शुरुआती तीन दिन में विदेशो में 80 लाख डॉलर के आसपास कमाई कर ली थी। पुष्पा 2 उत्तर अमेरिका में सबसे अच्छा बिजनेस कर रही है।
किस देश में पुष्पा 2 को मिली कितनी स्क्रीन्स?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2 को ऑस्ट्रेलिया में टोटल 140 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था, वहीं जर्मनी में फिल्म को 79, मलेशिया में 25, न्यूजीलैंड में 53, सिंगापुर में 19, यूनाइटेड किंडम में 223 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
एक हफ्ते में 1025 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस करने वाली इस मूवी ने ओवरसीज मार्केट में टोटल 176 करोड़ की कमाई की है। अब फिल्म का दूसरा वीकेंड आने वाला है और 20 दिसंबर से पहले कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में पुष्पा 2 के पास ये पूरा-पूरा चांस है कि वह वर्ल्डवाइड और भी बेहतरीन कलेक्शन करके कई और बड़ी फिल्मों को धूल चटा सके।