Ryan Rickelton ने पाकिस्‍तानी गेंदबाजों को धोया, टेस्‍ट में तूफानी डबल सेंचुरी जड़कर बनाए कई रिकॉर्ड

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी में Ryan Rickelton ने दोहरा शतक ठोका। लंच ब्रेक तक उन्‍होंने 295 गेंदों पर 213 रन बनाए। इसके साथ ही रयान रिकेल्टन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी में Ryan Rickelton ने दोहरा शतक ठोका। लंच ब्रेक तक उन्‍होंने 295 गेंदों पर 213 रन बनाए। इसके साथ ही रयान रिकेल्टन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

पहली बार बनाया दोहरा शतक

रयान रिकेल्टन टेस्ट में पहली बार ओपनिंग करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे और कुल चौथे बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ग्रीम स्मिथ ने 2002 में बांग्‍लादेश के खिलाफ 200 रन बनाए थे। अन्‍य देशों के बल्‍लेबाजों की बात करें तो इस लिस्‍ट में श्रीलंका के ब्रेंडन कुरुप्पु और न्‍यजीलैंड के डेवोन कॉनवे हैं।

टेस्ट में पहली बार ओपनिंग करते हुए दोहरा शतक

  • 213* – रयान रिकेल्टन (दक्षिण अफ्रीका) बनाम पाकिस्‍तान, 2025
  • 201* – ब्रेंडन कुरुप्पु (श्रीलंका) बनाम न्यूजीलैंड, कोलंबो, 1987
  • 200 – ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) बनाम बांग्‍लादेश, 2002
  • 200 – डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, 2021

एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया

रयान रिकेलटन ने दोहरा शतक लगाते ही एक और रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले एबी डिविलियर्स, ग्रीम स्मिथ और हर्षल गिब्स भी यह कारनामा कर चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टेस्ट में दोहरा शतक

  • 278* – एबी डिविलियर्स, अबू धाबी, 2010
  • 234 – ग्रीम स्मिथ, दुबई, 2013
  • 228 – हर्शल गिब्स, केप टाउन, 2003
  • 213* – रयान रिकेलटन, केप टाउन, 2025

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *