Sachin Tendulkar को बेटी Sara Tendulkar पर नाज, इस काम के लिए दी शाबाशी! ‘X’ पर तस्वीरें VIRAL

क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अपने एक्स पर बेटी सारा तेंदुलकर के लिए प्यारा-सा ट्वीट किया है। उन्होंने एक्स पर कहा कि सारा को उन्होंने सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन का डायेक्टर बना दिया हैं। उन्हें ये अहम जिम्मेदारी देते हुए सचिन काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि सचिन काफी समय से अपने नाम का एक फाउंडेशन चला रहे हैं, जिसके तहत वे गरीब बच्चों को पढ़ा, स्वास्थ्य और खेल से जोड़ने का काम करते हैं।

Sachin Tendulkar की बेटी Sara Tendulkar बनी डायरेक्टर

दरअसल, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ सारा की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मेरी बेटी सारा तेंदुलकर @STF_India में डायरेक्टर के तौर पर शामिल हो गई हैं। इस दौरान उन्होंने सचिन ने अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर की हैं।
अक्टूबर में 27 साल की हुईं सारा तेंदुलकर ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लीनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री हासिल की है। उनके पिता ने कहा कि जब वह खेल, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के माध्यम से भारत को सशक्त बनाने की इस यात्रा पर निकल रही हैं, तो यह इस बात की याद दिलाता है कि वैश्विक शिक्षा कैसे पूरी हो सकती है।
मुंबई में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने वाली सारा तेंदुलकर के इंटरनेट पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 7.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं।

साल 2019 में सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की हुई थी शुरुआत

बता दें कि सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की शुरुआत साल 2019 में सचिन और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने की थी। यह फाउंडेशन लोगों, संस्थानों और संसाधनों को जोड़कर समाज में बदलाव लाने के लिए काम करता है। इसका मकसद बच्चों का बेहतर फ्यूचर बनाना है। इस संस्था के लिए पहले से ही सारा काम करती रही हैं, लेकिन अब सचिन ने उन्हें फाउंडेशन का डायरेक्टर बना दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *