पुष्पा 2 के कहर को रोकना इस वक्त नामुमकिन सा लग रहा है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस मूवी को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही अपनी धाक जमानी शुरू कर दी थी। पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 280 और इंडिया में 170 करोड़ के आसपास पुष्पा: द रूल की ओपनिंग हुई थी।
खास बात ये है कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पुष्पा 2 (Pushpa 2) तेलुगु- तमिल और कन्नड़ के मुकाबले हिंदी भाषा में ज्यादा तेज रफ्तार से कमाई कर रही है। हिंदी में फिल्म की ओपनिंग 70 करोड़ से हुई थी और हर दिन ये मूवी डबल डिजिट में ही बिजनेस कर रही है। 13वें दिन के साथ ही ये फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर एक और नया इतिहास लिखने और एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने की तैयारी कर चुकी है। 13 दिनों में हिंदी भाषा में फिल्म ने कितनी कमाई की, चलिए देखते हैं आंकड़े:
13वें दिन भी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर दिखा पुष्पा 2 का जलवा
अल्लू अर्जुन वैसे तो तेलुगु सिनेमा के आइकॉन स्टार हैं, लेकिन हिंदी में भी ‘पुष्पा-2’ की रिलीज के बाद उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी बढ़ चुकी है।
दर्शक उन्हें और उनकी फिल्म को कितना प्यार दे रहे हैं, इस बात का अंदाजा आप हिंदी भाषा में हो रही हर दिन की कमाई से लगा सकते हैं। सोमवार के बाद मंगलवार को भी हिंदी बेल्ट में फिल्म पर धड़ाधड़ नोटों की वर्षा हुई।सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी ने रिलीज के 12वें दिन जहां टोटल 20.5 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था, वहीं रिलीज के 13वें दिन यानी कि मंगलवार को मूवी ने सिंगल डे पर तकरीबन 18.5 करोड़ की कमाई की है। ये कमाई अन्य भाषाओं के मुकाबले काफी अच्छी है।
इतने करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है पुष्पा 2
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 953.3 करोड़ कमाने वाली फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने सिर्फ हिंदी भाषा से ही महज 13 दिनों में 591.1 करोड़ रुपए तक की कमाई कर ली है। ये फिल्म बुधवार तक ही हिंदी बेल्ट में 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
पुष्पा 2 इस वक्त श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री-2’ के लिए एक बड़ा खतरा बनी हुई है। ये फिल्म जल्द जवान-एनिमल और गदर 2 के बाद अब जल्द ही इस साल की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री-2’ का रिकॉर्ड तोड़कर बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर बादशाह बनकर बैठेगी।