मुन्नार
वर्कला
वर्कला केरल का फेमस टूरिस्ट स्पॉट है। यहां के शानदार बीच और दूर तक फैली समुद्र की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। आपको यहां पर पहाड़ और समुद्र का अद्भूत नजारा देखने को मिलेगा। अगर आप केरल घूमने जाएं, तो वर्कला जाना न भूलें। ये जगह आपकी यात्रा को और भी ज्यादा यादगार बना देगी।
एलेप्पी
कोवलम
केरल का कोवलम अपने सनसेट और आयुर्वेदिक बॉडी मसाज के लिए दुनियाभर में काफी मशहूर है। हर साल यहां भारी भरकम भीड़ देखने को मिलती है। लाखों की संख्या में लोग सनसेट देखने पहुंचते हैं। ये जगह फोटोग्राफी के लिए भी फेमस है। ऐसे में अगर आप केरल जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कोवलम में सूर्यास्त देखने जरूर जाएं। इससे आपकी ट्रिप मेमोरेबल हो जाएगी।
कोच्चि
कोच्चि को “केरल की कमर” कहा जाता है। ये जगह राज्य की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। अगर आपको चाय के बगीचे का आनंद लेना है तो कोच्चि सबसे बेस्ट जगहों में से एक है। आप यहां पैदल घूम सकते हैं। यहां मौजूद डच पैलेस काफी फेमस है। इसके अलावा आप सांता क्रूज कैथेड्रल बैसिलिका, इंडो-पॉर्टूगीज म्यूजियम को भी देख सकते हैं।
केरल में क्यों मनाएं नए साल का जश्न
नए साल का जश्न मनाने के लिए केरल बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है। जनवरी में यहां का तापमान काफी अच्छा होता है। यही कारण है कि नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए आप केरल का रुख कर सकते हैं। अगर आप केरल जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो टिकट और रिजॉर्ट की बुकिंग सबसे पहले करा लें। क्योंकि ये समय साल का सबसे व्यस्त समय हाेता है।