घटिया से घटिया फोटो में भी लग जाएंगे चार चांद, एडिटिंग के लिए ये रहे बेस्ट AI टूल

 नई दिल्ली।
एक अच्छा फोटो क्लिक करने के लिए न जाने कितने जतन करने पड़ते हैं। कभी एंगल खराब आता है, तो कभी बैकग्राउंड में अनवांटेड चीज आ जाती है। जिससे फोटो खराब लगता है। लेकिन आपके साथ कुछ ऐसा हो तो निराश होने की बजाय AI टूल्स की मदद लेनी चाहिए। इनसे फोटो को एडिट करने पर आपको मनचाहा रिजल्ट मिल सकता है।
कुछ ऐसे AI टूल हैं जिन्हें फोटो एडिटिंग के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें कुछ एआई टूल तो फ्री में अवेलेबल हैं।किसी भी तरह का फोटो एडिट करना हो तो Adobe Photoshop आपके काम का है। इस सॉफ्टवेयर में तमाम ऐसे टूल दिए गए हैं, जो फोटो में चार चांद लगा सकते हैं। इस टूल के सहारे आप ऑब्जेक्ट हटाना, रीटचिंग, रीकलरिंग, और स्टाइलिंग जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। इसमें न्यूरल फिल्टर जैसे AI-पावर्ड टूल दिए गए हैं।

Google Magic Editor

किसी ऐसे तरीके की तलाश में है, जहां बिना पैसा खर्च किए ही फोटो एडिट हो जाए तो उन लोगों के लिए गूगल का मैजिक एडिटर कमाल का है। इसमें फोटो से अनचाहे पार्ट्स को हटाने की सुविधा मिलती है। अच्छी बात है कि इस डिवाइस को एंड्रॉइड और iOS दोनों स्मार्टफोन पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Photoleap

फोटोलीप भी एक एआई टूल है। इस ऐप को यूजर्स एपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। यह फ्री में इस्तेमाल के लिए मौजूद है। यहां किसी भी फोटो को एडिट करने के लिए तमाम ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो आपको पसंद आ सकते हैं। फोटो एडिटिंग के लिए स्नैपसीड, पिक्सआर्ट, फोटो पैड और लाइटरूम फोटो/वीडियो एडिटर जैसे ऐप मौजूद हैं। रेमिनी एआई फोटो इनहान्सर ऐप है।

एयरब्रश (AirBrush)

एयरब्रश ऐप फोटो को बेहतर बनाने और डिजिटल आर्ट बनाने के लिए एक पावरफुल टूल है। इससे आप अपने फोटो को एडिट करने के लिए कस्टमाइज ब्रश, फोटो को स्मूथ करना, दाग-धब्बे हटाना और फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ईजी कंट्रोल के साथ यह ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और सैचुरेशन जैसे कई एडिटिंग ऑप्शन देता है। इसके अलावा ऐप बैकग्राउंड ब्लर और ऑब्जेक्ट रिमूवल जैसी एडवांस फीचर्स देता है। ऐप आपकी क्रिएविटी को बेहतर करने में मदद कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *