नैंसी त्यागी के ये लुक्स सालभर रहे सुर्खियों में, कान में पहुंच दुनियाभर में बनाई पहचान

Year Ender 2024: वो कहते हैं न कि लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती… इस बात को चरितार्थ किया है यूपी के बागपत जिले की रहने वाली नैंसी त्यागी ने।

इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते-बनाते नैंसी पर कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर उतरीं, तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियोज पोस्ट करना शुरू किया था, तो लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया। पर, आज के समय में वही लोग नैंसी त्यागी की पोस्ट को शेयर कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल, जहां एक तरफ कई सेलेब्स बड़े-बड़े डिजाइनर्स द्वारा डिजाइन किए हुए कपड़े पहनकर 77वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर उतर रहे थे, वहीं नैंसी खुद के द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनकर रेड कारपेट पर उतरीं। इस दौरान हर कोई उन्हें देखता रह गया। कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान उनके तीन लुक्स लोगों के सामने आए, जिनको हम साल खत्म होने के पहले एक बार फिर दिखाने जा रहे हैं।

ये था पहला लुक

नैंसी त्यागी अपने कान फिल्म फेस्टिवल के डेब्यू के दिन ये गुलाबी रंग का प्रिंसेस गाउन पहन कर रेड कारपेट पर पहुंची थीं। जैसे ही उनका लुक सामने आया तो लोगों ने उन्हें बार्बी डॉल से कंपेयर कर दिया। अपनी इस खूबसूरत सी ड्रेस को उन्होंने खुद ही डिजाइन किया था। इस खूबसूरत सी ड्रेस को तैयार करने के लिए पूरे 1000 मीटर कपड़ा लगा था। वहीं इसका वजन पूरे बीस किलो था। इसके बावजूद नैंसी ने इस ड्रेस को काफी खूबसूरती के साथ कैरी किया था। नैंसी ने अपनी मेहनत से इस ड्रेस को एक महीने में तैयार कर लिया था।

खूबसूरती देख लोग हुए दीवाने

बात करें उनके इस लुक की तो अपने इस बार्बी लुक को पूरा करने के लिए नैंसी ने हाथों में मैचिंग दस्ताने पहने थे। खुले सॉफ्ट कर्ल्स वाले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। विंग्ड आई लाइनर के साथ अपने मेकअप को हल्का रखते हुए उन्होंने गले में छोटा सा पेंडेट और कान में छोटे-छोटे टॉप्स पहने थे।

दूसरे लुक में पहनी केप साड़ी 

फ्रांस की सड़कों पर जब नैंसी खुद के द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनकर उतरीं तो लोग उन्हें देखते रह गए। इस लैवेंडर रंग की नेट की साड़ी में नैंसी कमाल की लग रहीं थीं। खुद से डिजाइन की गई केप साड़ी को नैंसी ने खुद से ही तैयार किया था। उनकी इस साड़ी के पीछे की तरफ लंबी की ट्रेल लगी थी, जो उनके लुक को और खूबसूरत बना रही थी।

हेयर स्टाइल और मेकअप था खास

इस साड़ी के साथ नैंसी ने काफी खूबसूरत सा बैकलेस ब्लाउज कैरी किया था, जो साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। इसके अलावा नैंसी ने इस लुक के साथ बालों को स्लीक तरीके से स्टाइल किया था। कानों में लंबे राउंड इयररिंग्स और पैरों में हाई हील्स साड़ी को प्यारा बना रहे थे। इस लुक के साथ उन्होंने अपने मेकअप को न्यूड ही रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *