Upcoming IPO: निवेश के लिए रहें तैयार, 19 दिसंबर को खुलेंगे चार कंपनियों के आईपीओ

नई दिल्ली। 
अगर आप आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में निवेश करते हैं तो तैयार रहिये। इस सप्ताह 19 दिसंबर को चार कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इस सप्ताह जो कंपनियां आईपीओ ला रही हैं, उनमें डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम, ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड और सनाथन टेक्सटाइल्स शामिल हैं। इन सभी आईपीओ में शेयर खरीदने के लिए 23 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स का 840.25 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फार सेल (ओएफएस) पर आधारित है। इस आइपीओ में प्रमोटरों के 2.97 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। आईपीओ का प्राइस बैंड 269-283 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कॉनकार्ड एनवायरो सिस्टम आईपीओ के जरिये 500.33 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ में 175 करोड़ रुपये के नए शेयर और 325.33 करोड़ रुपये के प्रमोटर शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 665-701 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

इसी तरह, ट्रांसरेल लाइटिंग ने 839 रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड 410-432 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रमोटरों के 1.01 करोड़ शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। सनाथन टैक्सटाइल ने अपने 550 करोड़ रुपये के आइपीओ का प्राइस बैंड 305-321 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आइपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर और 150 करोड़ रुपये के प्रमोटर शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे।

आनंद राठी स्टाक ब्रोकर्स ने जमा किए दस्तावेज

आनंद राठी समूह की ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आईपीओ के जरिये 745 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज जमा कर दिए हैं। दस्तावेजों के अनुसार, यह पूरा आईपीओ नए शेयरों पर आधारित होगा। यानी इस आइपीओ में प्रमोटर शेयकों की बिक्री नहीं की जाएगी।
सोलर पावर से चलने वाले कृषि वाटर पंप सिस्टम बनाने वाली कंपनी जीके एनर्जी लिमिटेड ने भी 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा किए हैं। दस्तावेजों के अनुसार, इस आइपीओ में नए और प्रमोटर शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। नए शेयरों की बिक्री से जुटाए जाने वाले 422.46 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपनी लंबी अवधि की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *