एक्स पर अपने पोस्ट में थरूर ने कहा कि यह मुलाकात न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान पुरी के जरिए आयोजित एक डिनर में हुई थी। थरूर ने लिखा,’राजदूत पुरी ने मेरे साथ डिनर पर चर्चा के लिए कई प्रमुख अमेरिकियों को बुलाया था और यह पूरी तरह से उचित था।’