दिल्ली में कब से होंगे नर्सरी में दाखिले? इस तारीख को आएगी पहली लिस्ट

राजधानी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नर्सरी दाखिले को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो चुकी है। अब शिक्षा निदेशालय दाखिले को लेकर पहली सामान्य प्रवेश सूची 17 जनवरी, 2025 को जारी करेगा।
चयनित छात्रों की दूसरी सूची, आवंटित अंकों के साथ तीन फरवरी और तीसरी 26 फरवरी, 2025 को जारी की जाएगी। रोहिणी स्थित एक स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि उनके यहां इस वर्ष नर्सरी दाखिले के लिए दो हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जो कि पिछले वर्ष की संख्या से अधिक है।
पूर्वी दिल्ली स्थित एक स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहा कि उनके यहां करीब 1200 आवेदन प्राप्त हुए हैं। ये ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से मिले हैं। निदेशालय ने स्कूलों को एक जनवरी, 2025 तक सभी चयनित आवेदकों का विवरण अपलोड करने का निर्देश दिया है।

 

स्कूलों को सामान्य श्रेणी में दाखिले के अतिरिक्त आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूहों (डीजी) और दिव्यांग बच्चों के लिए अपनी 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करनी हैं। इन श्रेणियों के लिए अलग से दाखिला प्रक्रिया शुरु की जाएगी।
निदेशालय ने स्पष्ट किया कि अभिभावक पहली सूची जारी होने के बाद 18 जनवरी से 27 जनवरी, 2025 तक प्रवेश संबंधी प्रश्नों के साथ स्कूल प्रधानाचार्यों से संपर्क कर सकते हैं और दूसरी सूची प्रकाशित होने के बाद, अभिभावक पांच फरवरी से 11 फरवरी तक स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं।

नर्सरी में दाखिले के लिए तय की गई आयु सीमा

  • नर्सरी – तीन साल से ज्यादा और चार साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)
  • केजी – चार साल से ज्यादा और पांच साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)
  • पहली कक्षा- पांच साल से ज्यादा और छह साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)

दाखिले के लिए इन दस्तावेज को रखें तैयार

  • अभिभावकों (माता-पिता) के नाम पर राशन कार्ड
  • अभिभावकों के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • अभिभावकों का वोटर आईडी कार्ड
  • बिजली, पानी, टेलीफोन बिल और पासपोर्ट
  • अभिभावकों का आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र की तीन से चार कापी (निगम या किसी भी समकक्ष मान्यता की अथारिटी से जारी प्रमाण पत्र)
  • विशेष छात्र होने पर संबंधित प्रमाणपत्र
  • छात्र के साथ अभिभावकों के पासपोर्ट साइज फोटो

जरूरी तारीखें

  • 17 जनवरी 2025 – नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले के लिए चयनित बच्चों की पहली सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही वेटिंग सूची में शामिल बच्चों की सूची भी जारी की जाएगी।
  • 18-27 जनवरी 2025 – बच्चों को स्कूल द्वारा दिए गए प्वाइंट को लेकर अभिभावक ई-मेल, पत्र लिखकर या मौखिक तौर पर स्कूलों से बात कर सकते हैं।
  • 3 फरवरी 2025- नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले के लिए चयनित बच्चों की दूसरी सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही वेटिंग लिस्ट वाले बच्चों के नाम भी होंगे।
  • 5 फरवरी- 11 फरवरी 2025 – बच्चों को स्कूल द्वारा दिए गए प्वाइंट को लेकर अभिभावक ई-मेल, पत्र लिखकर या मौखिक तौर पर स्कूलों से बात कर सकते हैं।
  • 26 फरवरी 2025 – बची हुई सीटों के लिए चयनित बच्चों की दाखिले के लिए कोई सूची अगर रह गई हो तो स्कूल उसे जारी करेंगे।
  • 14 मार्च 2025- नर्सरी दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *