संतरा के छिलके (Orange Peel)
बचपन से हम सभी पढ़ते आए हैं कि संतरे में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है। ये स्किन को नेचुरल ग्लो देने का काम करती है। आप संतरे के छिलके को सुखाकर पाउडर बना लें। इसके बाद गुलाब जल में मिलाकर फेस पैक बनाएं और अपने चेहरे पर लगा लें। इससे आपको ग्लाेइंग त्वचा मिलेगी। आप दिन भर फ्रेश महसूस करेंगी।
केले के छिलके (Banana Peel)
केले के छिलकों में मौजूद पोटैशियम, विटामिन्स और एंटी एजिंग गुण चेहरे की अंदर से सफाई करते हैं। साथ ही दाग-धब्बों को हटाकर चेहरे को चमकदार बनाने का काम करते हैं। आपको इसे सुखाकर पीसने की जरूरत नहीं है। आप सीधे ही केले के छिलके को चेहरे पर तीन से चार मिनट के लिए हल्के हाथों से रगड़े। आप चाहें तो छिलकों को छोटे-छोटे हिस्सों में काटकर शहद मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं।
सेब के छिलके (Apple Peel)
अनार का छिलका (Pomegranate Peel)
अनार हमारे शरीर में खून की कमी को पूरा करता है। अगर हम अनार को डाइट में शामिल करते हैं तो खून की कमी तो दूर होती ही हैं, साथ ही चेहरे पर भी गुलाबी निखार आता है। इसके छिलके की बात करें तो ये एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं। जो मुंहासों को खत्म करते हैं। आप इसका दूध के साथ पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा सकती हैं।
बरतें ये सावधानी
- छिलकों काे अच्छे से धोकर ही इस्तेमाल करें।
- पैच टेस्ट जरूर करें।
- पैक लगाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।